94 Views
वृंदावन में आयोजित होने जा रही कुंभ मेले में आने वाले साधु संतों के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। राज्य का आपूर्ति विभाग संतों के लिए खाद्यान्न के रूप में आटे की व्यवस्था करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव जिला पूर्ति विभाग ने शासन को भेज दिया है।
16 फरवरी से वृंदावन में शुरू हो रहे इस धार्मिक आयोजन को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मेले के लिए शासन ने खाद्यान्न आवंटित कर दिया है, जो अगले सप्ताह मिल जाएगा। इसमें 70 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं और 40 मीट्रिक टन चावल है। संतों को गेहूं के स्थान पर आटा बनाकर देने का प्रस्ताव भी जनपद स्तर से शासन को भेज दिया गया है।