98 Views
वृंदावन कुंभ मेले में आने वाले साधु और श्रद्धालु यमुना और गंगा दोनों के जल में स्नान कर सकेंगे। बता दें कि वृंदावन में 16 फरवरी को कुंभ मेले में पहला स्नान होगा। 25 मार्च तक चलने वाले इस मेले में दूरदराज के संत और श्रद्धालु भी स्नान के लिए आएंगे। संतों और श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि कुंभ मेला स्थल को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। गंदा पानी यमुना में गिरने से रोक दिया जाएगा। यमुना के निर्मल पानी में गंगाजल भी छोड़ा जाएगा। इससे संत और श्रद्धालु निर्मल पानी में स्नान कर सकेंगे। एक अच्छी छवि मथुरा की जाए, इस प्रकार व्यवस्था कुंभ मेला स्थल पर की जाएगी। प्रत्येक विभाग अपनी व्यवस्थाओं में जुट गया है।