Sanskar
Related News

श्रद्धालुओं को मिलेगी वाटर और बैंक एटीएम की सुविधा

वृंदावन कुंभ मेले में शामिल होने वाले साधु-संत और श्रद्धालुओं को जल्द ही वाटर एटीएम और बैंक एटीएम की सुविधा मिलने जा रही है। 22 लाख रुपये की लागत से परिक्रमा मार्ग में जनसुविधा विकसित की जा रही है। इसके साथ ही यहां पार्क का भी विकास किया जा रहा है। पार्क को पूरी तरह से तैयार करने में करीब 90 लाख रुपये खर्च होंगे।
फरवरी माह में वृंदावन में कुंभ मेला बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश भर से आने वाले साधु-संतों के लिए व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर निगम कुंभ मेला क्षेत्र के निकट ललिता बाग के सामने 22 लाख रुपये की लागत से जनसुविधा बनाने जा रहा है। इसमें शौचालय, स्नानगृह के साथ आरओ वाटर एटीएम तथा बैंक एटीएम की सुविधा का प्रावधान किया गया है। इस जनसुविधा का लाभ कुंभ मेला बैठक में शामिल होने वाले साधु-संतों के साथ भविष्य में वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु भी उठाएंगे।