Sanskar
Related News

अब चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालु कर सकेंगे हवन, पहले लेना होगा टोकन

मां चिंतपूर्णी मंदिर में हवन कराने को लेकर जिला प्रशासन ने एसओपी जारी की है। श्रद्धालुओं को हवन के लिए पहले टोकन या हवन पर्ची लेना अनिवार्य रहेगा। साथ ही हवन में बैठते वक्त निर्धारित दूरी बनी का पालन करना होगा। हवन सहित धार्मिक क्रिया करते समय सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु हवन करने के लिए व्यक्तिगत मैट या कपडे़ का टुकड़ा लेकर आना होगा। जिसे हवन पूर्ण होने के उपरांत वापस साथ ले सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि हवन संबंधित सामग्री श्रद्धालु खुद खरीद कर लाएंगे और शेष बची हुई सामग्री वापस ले जाएंगे। बताया कि हवन में भाग लेने वाले श्रद्धालु एक दूसरे से शारीरिक संपर्क से बचें। हवन के दौरान कोई बड़ी मंडली अथवा भीड़ एकत्रित नहीं होगी। विशेष दिनों में तीर्थ यात्रियों की अधिकता के समय मंदिर में हवन बंद रहेगा। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 गाइडलाइंस की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।