95 Views
मां सती के 51 शक्तिपीठों में एक बड़ी पटनदेवी मंदिर का धार्मिक महत्व काफी अधिक है। यहां माता के दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। पटना के लोगों में माता बड़ी पटनदेवी की शक्तियों को लेकर काफी विश्वास है। आजकल पटनदेवी मंदिर को नया रूप दिया जा रहा है। मंदिर के भवन का निर्माण मकराना के संगमरमर से प्रारंभ है। मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हुआ है। निर्णाण कार्य में राजस्थान के कारीगर जुटे हैं। शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने शनिवार को बताया कि लगभग सात कट्ठा में स्थित मंदिर का गुंबद 63 फीट ऊंचा होगा।