Sanskar
Related News

जानिए कब है मौनी अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा के नियम

धार्मिक दृष्टि से अमावस्या तिथि को बहुत खास माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार माह की आखिरी तिथि को अमावस्या पड़ती है. माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या कहा जाता है. इस बार मौनी अमावस्या 11 फरवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार को पड़ रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन देवतागण पवित्र संगम में निवास करते हैं, इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. मुनि शब्द से मौनी की उत्पत्ति हुई है. इसलिए इस दिन मौन रहने वाले व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या के दिन दान-पुण्य करने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन अगर दान से पहले सवा घंटे तक मौन रख लिया जाए तो दान का फल 16 गुना अधिक मिलता है और मौन धारण कर व्रत का समापन करने वाले को मुनि पद की प्राप्ति होती है.

मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त

मौनी अमावस्या 10 फरवरी 2021 को 01 बजकर 10 मिनट से 11 फरवरी 2021 की रात 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. इस दिन क्रोध करने से बचे किसी को अपशब्द न बोलें. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस दिन बेहतर होगा कि आप मौन रहकर ईश्वर का ध्यान करें, क्योंकि मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर मानसिक जाप करने से कई गुना ज्यादा फल मिलता है.

मौनी अमावस्या के नियम

- सुबह या शाम को स्नान के पहले संकल्प लें

- पहले जल को सिर पर लगाकर प्रणाम करें फिर स्नान करें

- साफ कपड़े पहनें और जल में काले तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें

-फिर मंत्र जाप करें और सामर्थ्य के अनुसार वस्तुओं का दान करें

-चाहें तो इस दिन जल और फल ग्रहण करके उपवास रख सकते हैं