हरिद्वार कुंभ मेले की शुरूआत 27 फरवरी से प्रस्तावित है। कुंभ के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं का यहां आगमन होगा। ऐसे में उन लोगों को भाषा की वजह से किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए लक्सर से ऋषिकेश तक के रेलवे स्टेशनों पर ऐसे कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है जिन्हें हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं का भी ज्ञान हो। इसके लिए अलग-अलग मंडलों से कर्मचारियों की मांग की गई है।
कुंभ मेले की एसओपी जारी होते ही मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों ने कर्मचारियों की मांग रेलवे मुख्यालय से की है। दूसरे मंडलों से आने वाले इन कर्मचारियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा योग नगरी, मोतीचूर, लक्सर, ज्वालापुर रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा। मालूम हो कि कई प्रदेशों के यात्रियों को हिंदी व अंग्रेजी भाषा समझ में नहीं आती है।
आमतौर पर दक्षिण भारत के श्रद्धालु अपने प्रदेश की भाषा में ही आरक्षण कक्ष, प्लेटफार्म व अन्य जगहों पर तैनात रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ करते हैं। इससे कर्मचारी और श्रद्धालु दोनों परेशान रहते हैं। अलग-अलग मंडलों से आए कर्मचारियों के स्टेशनों पर नियुक्त होने से फायदा यह होगा कि स्थानीय कर्मचारियों को इन कर्मचारियों की मदद मिलेगी।