हरिद्वार कुंभ में आने वालों को अपने साथ बहुत ज्यादा नकदी लेकर चलने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। मेला प्रशासन की ओर से वहां मोबाइल एटीएम की सेवा शुरू की गई है। मेला अधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन परिसर में मोबाइल एटीएम वैन को रवाना किया।
मकर संक्रांति से पर्व स्नान शुरू हो गया है। पर्व स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार में उमड़ती है। कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। श्रद्धालुओं को नकदी निकालने के लिए एटीएम बूथ ढूंढने पड़ते हैं। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल एटीएम वैन शुरू कर दी है। वैन उन स्थानों पर खड़ी होगी जहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है और आसपास बैंक की एटीएम सुविधा नहीं हैं। खासकर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा क्षेत्र में वैन के लिए रूट मैप तैयार किया जाएगा। मोबाइल वैन 24 घंटे मूव करेगी और रात्रि में उसमें सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।