Sanskar
Related News

कुंभनगरी की दीवारों पर उकेरे जा रहे हैं लोक संस्कृति के रंग

कुंभ मेले को लेकर हरिद्वार को लेकर खूब सजाया और संवारा जा रहा है। कुंभ को यादगार बनाने के लिए धर्मनगरी की दीवारों पर लोक परंपरा और लोक संस्कृति को रंगों से दीवारों पर उकेरा जा रहा है। धर्मनगरी की दीवारों पर उकेरे जा रहे धार्मिक आस्था और लोक परंपराओं का यह रंग कुंभ में श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। उत्तराखंड सरकार की ओर से धर्मनगरी को सजाने-संवारने के साथ ही स्वच्छ बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

कुंभ क्षेत्र में सरकारी भवनों समेत पुल, मंदिर, मठ, घाट आदि की दीवारों को धार्मिक मान्यताओं और संस्कृति के रंग बिखेरते चित्रों से सजाया गया है। इसके लिए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से ‘पेंट माई सिटी’ अभियान चलाया गया। जिससे धर्म नगरी की फिजा ही बदल गई है।