136 Views
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का ग्राफ नीचे होता नजर आ रहा है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. पिछले 24 घंटे में 13,083 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 137 लोगों की मौत हुई है. बीते दिन 14,808 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. शुक्रवार के आए आंकड़ों के बाद भारत में कोरोना के कुल मरीज 1 करोड़ 7 लाख 33 हजार 131 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कोरोना से एक लाख 54 हजार 147 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ चार लाख नौ हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 69 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 29 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 58 लाख 37 हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7.56 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस पौने दो फीसदी से भी कम है.
देश भर में अब तक 35 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 14वें दिन शुक्रवार तक 62,939 सत्रों में कुल 35,00,027 लोगों को टीका लगाया गया. कल 5,71,974 लोगों का टीकाकरण किया गया.
16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. अब तक जिन लाभार्थियों को टीका लगाया गया है, उनमें आंध्र प्रदेश से 1,77,856, बिहार से 1,10,381, केरल से 1,35,832, कर्नाटक से 3,07,752, मध्य प्रदेश से 2,22,193, महाराष्ट्र से 2,57,173, तमिलनाडु से 97,126, दिल्ली से 48,008, गुजरात से 2,16,004, उत्तर प्रदेश से 4,31,879 और पश्चिम बंगाल से 2,20,356 लोग हैं.