96 Views
बद्रीनाथ धाम को स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन बनाने के लिए सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों से काॅरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत सहयोग मांगा है। मास्टर प्लान में केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट एक नोडल संस्था के रूप में कार्य करेगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने दिल्ली के एक होटल में देश के बड़े सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों के समक्ष बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूरगामी विजन को लेकर बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।