96 Views
श्री अम्बाजी, श्री मातृ शिवाल, श्री पाताल भैरवी माताजी का 16 वां वार्षिकोत्सव झुन्झुनू अणगासर रोड वार्ड नं. 5 में नायकान सेवा संस्थान संस्थान द्वारा आज मनाया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी महेश बसावतिया ने बताया कि दिनांक एक फरवरी को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
आज सन्तों के सानिध्य में दोपहर 12.15 बजे महाआरती, दोपहर 1.15 बजे पूर्णाहुति व हवन एवं शाम 5.00 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।