फरवरी में आयोजित होने वाले हरिद्वार कुंभ में इस बार डाक टिकट की विकास प्रदर्शनी की लगायी जा रही है ताकि कुंभ में आने वालों को डाक टिकट से जुड़ी सारी जानकारी एक ही छत के नीचे मिल सके। खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में डाक विभाग के शुरूआत से लेकर आज तक के जारी किए गए टिकटों को दिखाया जाएगा। प्रदर्शनी में अगर आपको कोई टिकट पसंद आ जाता है तो आप उसे खरीद भी सकते हैं। हां, इसके लिए आपको निर्धारित कीमत चुकानी होगी।
इस प्रदर्शनी में देशभर के टिकट संग्राहक भी हिस्सा लेंगे। इसकी तैयारी डाक विभाग ने पूरी कर ली है। कुंभ मेला में आने वाले यात्रियों के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहेगा। प्रदर्शनी के दौरान श्रद्धालुओं को डाक विभाग के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
जिस समय डाक टिकट जारी हुआ उस समय के रहन-सहन की झलक भी डाक टिकट पर दिखाई देगी। कुंभ मेले में डाक विभाग की ओर से जारी डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाए जाएगी. इसमें पुराने डाक टिकटों का संग्रह करने वाले भी हिस्सा ले सकते हैं।