Sanskar
Related News

कुंभ में अलग-अलग रंगों के आश्रय स्थलों में ठहरेंगे लौटने वाले श्रद्धालु

कुंभ मेले में स्नान के बाद दूसरे प्रदेशों को लौटने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे के बनाए टेंटों में ठहरना होगा। रेलवे परिसर में अलग-अलग रंगों के आठ टेंट बनाए जाएंगे। रंगों के हिसाब से अलग-अलग राज्यों के यात्रियों को इनमें होल्ड कराया जाएगा।

यात्री यहीं से प्लेटफार्म पर जाकर अपनी ट्रेनें पकड़ेंगे। हालांकि, अलग-अलग स्टेशनों को जाने वाले यात्रियों के लिए टेंट के रंग का निर्धारण नहीं हुआ है। कोरोना से बचाव के बीच रेलवे प्रशासन ने कुंभ तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्नान के बाद स्टेशन से वापसी में यात्रियों की भीड़ नियंत्रण के लिए परिसर में आठ आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं।
 
एक आश्रय स्थल में करीब 500 यात्री तक ठहर सकेंगे। यात्री स्नान करने के बाद आश्रय स्थलों पर जाएंगे और वहीं से रेलवे के कर्मचारी उनको ट्रेनों की जानकारी देंगे। आश्रय स्थलों के पास डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।
 
आश्रय स्थल तक पहुंचने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। सीसीटीवी से सभी आश्रय स्थलों की निगरानी रखी जाएगी। जबकि स्नान के लिए आने वाले यात्री ट्रेनों से सीधे उतरने के बाद स्टेशन से बाहर आ जाएंगे।