नर्मदा जयंती महोत्सव के लिए सेठानी घाट पर जलमंच बनना शुरू हो गया है। महोत्सव में 19 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे। सीएम के आने पहले सर्किट हाउस में भी तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। सर्किट हाउस का रंगराेगन कर साफ-सफाई की जा रही है। सर्किट हाउस के लॉन में बेहतर लाइटिंग के लिए एलईडी लाइट लैंप लगाए जा रहे हैं।
गाैरतलब है कि नर्मदा जयंती के जलमंच पर जाने के लिए सीएम सर्किट हाउस से हाेकर सेठानी घाट बाेट से पहुंचेंगे। इसके लिए मोटर बोट भी सजाई जाएंगी। मंगलवार काे सर्किट हाउस में दीवारों से लेकर गैलरी के रास्ते तक पुताई कार्य किया गया।
इलेक्ट्रिक पाेल लगाने के लिए जंक्शन इंस्टाॅल करने का काम पूरा हाे चुका है। जल्द ही लाॅन में एलईडी वाले लैंप लगाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर अारडी भाटी ने बताया कि सर्किट हाउस में सफाई, सुधार व्यवस्था की जा रही है। लाॅन में प्रकाश व्यवस्था करने के लिए एलईडी लैंप लगाने का काम चल रहा है।