99 Views
श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत सत्य गिरि ने कहा है कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की धरोहर और सनातन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने कहा कि श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़े की धर्म ध्वजा तीन मार्च को फहराई जाएगी। पांच मार्च को धूमधाम के साथ भव्य पेशवाई निकाली जाएगी।
भूपतवाला स्थित अखाड़े में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्रीमहंत सत्य गिरि ने कहा कि कुंभ मेला दुनियाभर में किसी भी धार्मिक प्रयोजन के लिए भक्तों का सबसे बड़ा संग्रहण हैं। कुंभ मेले के दौरान सभी श्रद्धालु भक्तों को मां गंगा में स्नान कर स्वयं को पुण्य का भागी बनाना चाहिए। मुख्य संरक्षक श्रीमहंत नीलकंठ गिरि ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान मां गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालु अनंत काल तक धन्य हो जाते हैं।