Sanskar
Related News

अब गढ़मुक्तेश्वर की गंगा आरती में होंगे हरिद्वार-बनारस के दर्शन

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर को तीर्थनगरी भी कहा जाता है। साथ ही उप्र का हरिद्वार भी कहा जाता है। यहां मां गंगा के तट पर होने वाली आरती को भव्य बनाते हुए बसंत पंचमी पर और मनोरम बनाने का प्रयास किया गया है। अब गढ़ के ब्रजघाट में हर रोज मां गंगा के तट पर गंगाजल की कलकल की आवाज के साथ रंग बिरंगी रोशनी के बीच हरिद्वार और बनारस जैसी गंगा आरती की अनुभूति की जा सकेगी।

बसंत पंचमी पर गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट गंगा तट पर गंगा आरती भी बनारस और हरिद्वार की तरह की गई।