122 Views
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर को तीर्थनगरी भी कहा जाता है। साथ ही उप्र का हरिद्वार भी कहा जाता है। यहां मां गंगा के तट पर होने वाली आरती को भव्य बनाते हुए बसंत पंचमी पर और मनोरम बनाने का प्रयास किया गया है। अब गढ़ के ब्रजघाट में हर रोज मां गंगा के तट पर गंगाजल की कलकल की आवाज के साथ रंग बिरंगी रोशनी के बीच हरिद्वार और बनारस जैसी गंगा आरती की अनुभूति की जा सकेगी।
बसंत पंचमी पर गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट गंगा तट पर गंगा आरती भी बनारस और हरिद्वार की तरह की गई।