100 Views
कुंभ के दौरान उन विशाल लकड़ियों का विशेष महत्व होता है जिन पर अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापित होती है। मेलाधिकारी ने सबसे पहले बैरागी अखाड़ों में स्थापित होने वाली धर्मध्वजा के लिए लकड़ियां सौंपी। धर्मध्वजा स्थापित होने के बाद ही अखाड़ों में कुंभ के मांगलिक कार्य प्रारंभ होते हैं। बीते दिनों अखाड़ा परिषद ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ छिद्दरवाला के जंगलों में धर्म ध्वजा स्थापित करने के लिए अपने-अपने पेड़ों का चयन किया था। मेला प्रशासन द्वारा यह पेड़ अखाड़ों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।