101 Views
हरिद्वार महाकुंभ के दौरान संक्रमण जनित रोगों के नियंत्रण के लिए की जा रही तैयारियों की जांच नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम करेगी। 25 फरवरी टीम मेला क्षेत्र में सर्वे शुरू करेगी। इसके साथ टीम मेला स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित भी करेगी।
कोविड महामारी के बीच हरिद्वार में कुंभ आयोजन को केंद्र सरकार की टीम भी बेहद गंभीर है। राज्य के साथ केंद्र सरकार भी कुंभ की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रही है। इसके लिए केंद्र ही टीम मेला प्रशासन, जिला प्रशासन, मेला स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ले रही है।