Sanskar
Related News

प्रयागराज से हरिद्वार पहुंचा पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी का सामान

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई का सामान प्रयागराज से हरिद्वार पहुंच गया है जिसमें श्री छड़ी, श्री होदा, श्री सिंहासन आदि शामिल हैं। पेशवाई के सामान की सुरक्षा के लिए मेला प्रशासन की तरफ से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी व श्री आनंद अखाड़ा के श्रीमहंतों ने एसएमजेएन पीजी कॉलेज के मैदान में रमता पंचों के लिए बन रही छावनी का निरीक्षण किया। अखाड़ा सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि समय से सभी कार्य पूरे हो जाएंगे।

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि 25 फरवरी को रमता पंच हरिद्वार पहुंच जाएंगे। जमात की आने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैदान में छावनी बनाने काम तेज गति से से चल रहा है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि रविवार को प्रयागराज से कुंभ में पेशवाही के लिए श्री छड़ी, श्री होदा, श्री सिंहासन आदि पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अखाड़ा के इष्ट देव भगवान कार्तिकेय का सिंहासन, आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर के सिंहासन, छड़ी, भाले, होदा आदि सभी चांदी के होते हैं। यह सभी पेशवाई के दौरान आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर के लिए होता है।