Sanskar
Related News

कुंभ मेले में भीड़ नहीं होगी बेकाबू, नियंत्रण के लिए बनाया जा रहा चक्रव्यू

हरिद्वार में लगने वाला कुंभ मेला इस बार काफी सीमित होगा। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। अब बात आस्था की है तो यहां आने से लोगों को मना भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में भीड़ नियंत्रण के लिए मेला पुलिस की ओर से होल्डअप एरिया का निर्माण शुरू कर दिया गया है। होल्डअप एरिया (जिग-जैग) श्रद्धालुओं के लिए चक्रव्यू होगा जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा। 17 हजार वर्ग फीट एरिया में पांच होल्डअप एरिया बनाए जाएंगे। हजारों यात्रियों को एक बार में इनमें रखा जाएगा।

कुंभ में हरकी पैड़ी एवं आसपास के घाटों पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ती है। लाखों की भीड़ होने से उसे नियंत्रित करने में मेला पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रोड़ीबेलवाड़ा क्षेत्र में होल्डअप एरिया तैयार कर चक्रव्यू तैयार किया जाता है। इसमें घाटों पर स्नान से पहले भीड़ को रोका जाता है। पुलिस की निगरानी में भीड़ को चक्रव्यू से बाहर निकाला जाता है ताकि भगदड़ न मचे। सात होल्डअप एरिया तैयार होने हैं।