129 Views
हरियाणा के समालखा में स्थित प्रसिद्ध चुलकाना धाम में 1 से 28 मार्च तक लगने वाला फाल्गुन मेला इस बार नहीं लगेगा। श्रीश्याम मंदिर सेवा समिति ने मंदिर के गेट पर बड़ा बोर्ड लगा दिया है कि फाल्गुन में कोरोना के नियमों का पालन नहीं हो सकता। इस वजह से जिला प्रशासन ने मेला न लगाने का आदेश दिया है।
हालांकि, डीसी धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने मंदिर बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है। मंदिर बंद करने या खोलने की जिम्मेदारी समिति की है। हमने तो यही कहा कि कोरोना के नियमों का पालन होना चाहिए। दूसरी ओर मंदिर बंद करने के फैसले के विरोध में आवाज उठने लगी है। शाह शक्ति सामजिक संगठन ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखकर मंदिर खुलवाने की मांग की है।