137 Views
तीर्थनगरी हरिद्वार में महाकुंभ के लिए पावनधाम में 150 बेड का बेस अस्पताल तैयार हो गया है। अस्पताल जर्मन हैंगर तकनीकी से बनाया गया है। पूरा अस्पताल वातानुकूलित है। 2100 वर्ग मीटर में अस्पताल तैयार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को इसी माह सौंपा जाएगा। अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी और सीसीयू से लेकर मोर्चरी बनाई गई है। अस्पताल में एक शिफ्ट में 18 डाक्टर ड्यूटी पर तैनात होंगे। अस्पताल में ओटी और फार्मेसी विभाग भी बनाए गए हैं। वर्न यूनिट भी लगाई गई हैं। चार शव की क्षमता की मोर्चरी भी तैयार की गई है। स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल हस्तांतरित होने के साथ इसमें वेंटिलेटर, एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड समेत कई जांच मशीनें लगाई जाएंगी। इमरजेंसी 24 घंटे संचालित होगी।