कुंभ मेला हरिद्वार में आने वाले अखाड़ों की धर्म ध्वजा और पेशवाई निकाले जाने की तिथियां घोषित हो गई हैं। सभी अखाड़े अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। पेशवाईयां भव्य निकाली जाएंगी। इनमें हाथी, रथ, घोड़ों के अलावा देवभूमि की सांस्कृतिक झलक के साथ कोविड बचाव का संदेश दिया जाएगा। हेलीकाॅप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। हजारों की संख्या में साधु, संत और महापुरुष शामिल होंगे।
अखाड़ों की धर्मध्वजा और पेशवाईयों की तारीख
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई तीन मार्च को एसएमजेएन पीजी कॉलेज गोविंदपुरी से निकलेगी और मायापुर निरंजनी अखाड़ा में प्रवेश करेगी। 27 फरवरी को धर्मध्वजा फहराई जाएगी।
श्री पंचदशनाम जूना और श्री पंचदशनाम पंच अग्नि अखाड़ा की पेशवाई चार मार्च को कांगड़ी प्रेमगिरि आश्रम से निकाली जाएगी। जूना अखाड़ा छावनी में प्रवेश करेगी। तीन मार्च को धर्मध्वजा फहराई जाएगी।
श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा की पेशवाई पांच मार्च को प्राचीन गुघाल मंदिर से निकाली जाएगी। धर्मध्वजा तीन मार्च को फहराई जाएगी।
आनंद अखाड़ा पेशवाई एसएमजेएन पीजी कॉलज से पांच मार्च की निकाली जाएगी। धर्मध्वजा 27 फरवरी को आनंद अखाड़ा में फहराई जाएगी।
श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की पेशवाई आठ मार्च को छावनी से निकलेगी। धर्मध्वजा 28 फरवरी को छावनी परिसर में फहराई जाएगी।
श्री पंचायती नया बड़ा उदासीन अखाड़ा की पेशवाई पांच अप्रैल को बिशनपुर कटारपुर से निकलेगी। धर्म ध्वजा तीन अप्रैल को फहराई जाएगी।
श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की चार अप्रैल को दूधाधारी चैक से पेशवाई निकाली जाएगी। दो अप्रैल को धर्म ध्वजा होगी।
श्री निर्मल अखाड़ा की पेशवाई नौ अप्रैल एकड़ कला से निकाली जाएगी। निर्मला छावनी में प्रवेश होगी। धर्म ध्वजा दस अप्रैल को फहराई जाएगी।
श्री दिगंबर अणी अखाड़ा, श्री निर्वाणी अणी अखाड़ा और श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़ा की पेशवाई छह अप्रैल को दुर्गादास भूपतावाला से सामूहिक निकाली जाएगी। पेशवाई छावनी में प्रवेश करेगी। दो अप्रैल को बैरागी कैंप में धर्मध्वजा फहराई जाएगी।
श्री पंच अटल अखाड़ा की पेशवाई नौ मार्च को स्वरूपानंद आश्रम के पास से निकलेगी। धर्म ध्वजा 28 फरवरी को फहराई जाएगी।