कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच देश में आज कोरोना की वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी खुद दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जाकर प्रधानमंत्री ने सुबह 6 बजे टीका लगवाया. वैक्सीन को लेकर देश में कई प्रकार की बयानबाजी सामने आई थी, यहां तक कि विपक्ष की ओर से भी पीएम मोदी को वैक्सीन लगवाने की चुनौती दी गई थी.
वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं.''
कोरोना वायरस टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार के अस्पतालों में वैक्सीन की डोज मुफ्त में दी जाएगी. निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत 250 रुपए तय कर दी गई है. सरकार ने 20 गंभीर बीमारियों की लिस्ट तैयार की है, जिससे पीड़ित शख्स को कोरोना की वैक्सीन दी जा सकती है. दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरी में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.