111 Views
महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। इसका असर आस्था के मंदिरों पर भी पड़ा है। गणपति मंदिर में मनाई जाने वाली अंगारकी चतुर्थी यानी संकष्टी चतुर्थी में भी देखने को मिला। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग करवाने वालों को एंट्री मिल रही है।
इस पाबंदी के बावजूद लोग लगातार मंदिर के बाहर पहुंच रहे हैं और गेट के बाहर से ही बप्पा के दर्शन कर रहे हैं। भीड़ बढ़ती देख दोनों जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। दोनों ही जगहों पर मंदिरों को अंदर और बाहर से सजाया गया है। मंदिरों के पुजारियों ने सुबह की भव्य आरती की है।