115 Views
कोविड-19 की गाइडलाइन के कारण इस बार देवबलौदा महोत्सव में पिछले सालों की तरह रौनक नहीं होगी। इस बार वहां सांस्कृति कार्यक्रम नहीं होंगे न ही कोई मंचीय आयोजन होगा। नगर निगम भिलाई चरोदा वहां सिर्फ पीने के पानी की व्यवस्था करेगा और मेला स्थल की साफ-सफाई करेगा।