Sanskar
Related News

आज निकली निरंजनी अखाड़े की पेशवाई, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की बारिश

हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले में अखाड़ों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है।  आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की भव्य पेशवाई निकाली जा रही है।  पेशवाई की सभी तैयारियां पूरी हैं। एक हेलीकॉप्टर और दो ग्लाइडर के माध्यम से आने वाले संतों और महंतों पर फूलों की बारिश की जा रही है। ऊंट, हाथी, चांदी के सिंहासन और रथ पेशवाई के मुख्य आकर्षण हैं।  श्री निरंजनी अखाड़े की पेशवाई धूमधाम से निकाली जा रही है। पेशवाई में देवभूमि की संस्कृति की झलक के साथ कोविड से बचाव का संदेश भी दिया जा रहा है।

पेशवाई में आने वाले संतों के स्वागत के लिए जिन फूलों की बारिश की गई उन्हें बिजनौर और मंगलौर से मंगवाया गया।  संत मास्क पहनकर कोविड से बचाव का संदेश दे रहे हैं। शाम 6 बजे पेशवाई निरंजनी अखाड़े के पास पार्किंग स्थल में बनी स्थायी छावनी में प्रवेश करेगी।