130 Views
अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के परिसर का विस्तार किया जाएगा। मंदिर परिसर को अब 70 एकड़ से बढ़ाकर 108 एकड़ करने की योजना बनाई जा रही है। इसी मकसद से ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है।
न्यासी अनिल मिश्रा ने कहा, ‘हमने यह जमीन खरीदी है क्योंकि राम मंदिर निर्माण के लिए हमें और जगह चाहिए थी।’ ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई यह जमीन अशरफी भवन के पास स्थित है। फैजाबाद के उप-पंजीयक एसबी सिंह ने बताया कि जमीन के मालिक दीप नरैन ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के पक्ष में 7,285 वर्ग फुट भूमि की रजिस्ट्री के दस्तावेजों पर 20 फरवरी को हस्ताक्षर किए। मिश्रा और अपना दल के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने गवाह के तौर पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।