91 Views
देश में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते एक दिन में कोरोना के 16,838 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि 113 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 13,819 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 11 लाख 73 हजार से 761 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 1 करोड़ 8 लाख 39 हजार 894 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 57 हजार 584 मरीजों की मौत हो गई. अभी 1 लाख 76 हजार 319 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 99 लाख 40 हजार 742 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 61 हजार 834 सैंपल कल टेस्ट किए गए
बता दें कि राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के 48वें दिन यानि बृहस्पितवार को शाम सात बजे तक कुल 10 लाख 93 हजार 954 टीके लगे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. एक मार्च से शुरू हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 45 या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाने की शुरुआत हुई.