Sanskar
Related News

धूमधाम से निकली जूना अखाड़े की पेशवाई

कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड में 4 मार्च को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की पंचपरमेश्वर की पेशवाई यात्रा निकाली गई। अखाड़ों की पेशवाई निकालने की बहुत प्राचीन परम्परा है। इस यात्रा में सबसे आगे नागा साधु अखाड़ा का डंक का निशाना होता उसको लेकर चलते हैं। उसके पीछे अखाड़े के देवता (सूर्य प्रकाश भाला) को रमतापंच के श्रीमहन्त लेकर चलते हैं। उनके पीछे नागा सन्यासी, महापुरुष, आचार्य महामण्डलेश्वर जूना पीपापीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज,जगद् गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज काशी सुमेरूपीठ, जगद् गुरू श्री पंचानन्द सरस्वती जी महाराज ,हिमालय योगी महामण्डलेश्वर स्वामी विरेन्द्रानन्द गिरि जी महाराज ,गोकर्ण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल पुरी जी महाराज,रोहतक के महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कर्ण पुरी जी महाराज ,महामण्डलेश्वर सुनीतादेव गिरि जी महाराज ,महामण्डलेश्वर स्वामी श्री महेन्द्रानन्द गिरि जी महाराज जूनागढ़ गुजरात, महामण्डलेश्वर साध्वी जय अम्बिका नन्द गिरि जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी श्री विमलानन्द गिरि जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी रवि गिरि जी महाराज, ऐसे ही क्रमशः महामण्डलेश्वर श्रीमहन्त महन्त थानापति ,पुजारी कोठारी, भण्डारी, नागा सन्यासी, सभी सन्त हजारांे की संख्या में यात्रा में सम्मिलित हुए, पेशवाई यात्रा के स्वागत के लिये शहर के लोग, मेला प्रशासन सभी ने स्वागत किया।  यात्रा रात्रि में श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार में भोजन प्रसाद ग्रहण करके पेशवाई यात्रा श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल.भारतीय अखाडा परिषद् के दिशानिर्देश में पूर्ण हुई जिसमें उपस्थित विशेष रूप से वरिष्ठ सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज ,वरिष्ठ सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी माहाराज ,वर्तमान सभापति अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज ,सैक्रेटरी श्रीमहन्त गणपत गिरि जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज, सेक्रेटरी श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त मछन्दर पुरी जी महाराज, श्रीमहन्त शिवानन्द सरस्वती जी महाराज, रमतापंच के श्रीमहन्त भल्ले गिरि जी महाराज ,रमातपंच श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज, रमता पंच श्रीमहन्त भोला गिरि जी महाराज, अष्ट कौशल श्रीमहन्त विद्यानन्द गिरि जी महाराज, श्रीमहन्त आनन्द पुरी जी महाराज, प्रचार मंत्री श्रीमहन्त राजू गिरि जी महाराज, श्रीमहन्त प्रचार गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त पूरण गिरि जी महाराज,किन्नर अखाडे आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी,साध्वी श्रीमहन्त अन्नपूर्णा पुरी जी, साध्वी मीरा पुरी जी, साध्वी पूजा पुरी जी,सहित जूना अखाड़ा के थानापति, नाग सन्यासी, साध्वियों एवं किन्नरों ने यात्रा में भाग लिया। 5 मार्च  को श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार ललितारापुल पुल के पास जूना अखाड़ा की धर्मध्वजा पर पंच परमेश्वर का हरिद्वार कुम्भ में निवास रहेगा ।