116 Views
भोपाल के अशोकनगर की पहचान अब जल्द सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा के रूप में होने लगेगी। आने वाले कुछ महीनों में यहां तुलसी सरोवर पार्क के पास 100 टन वजनी एवं 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा मध्य प्रदेश में सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा होगी। प्रतिमा मेटल कोटेड फाइबर, रेजिन मेटल का चूरा, मैट कैटीज व अन्य सामग्री मिलाकर बनाएंगे। ज्ञात रहे 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा फिलहाल मध्य प्रदेश कहीं भी नहीं है। अभी सिर्फ छिंदवाड़ा में 101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा है। वहीं इंदौर में 71 फीट ऊंची बैठी मुद्रा में हनुमान प्रतिमा है। इस प्रतिमा के बन जाने से अशोकनगर को एक नई पहचान मिलेगी।