अंबाला में स्थित श्री शिव मंदिर पीपल वाला सेवा मंडल की तरफ से 7वें महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। आज दोपहर में महिला मंडली भगवान शिव और पार्वती की मेंहदी व हल्दी की रस्म करेंगी। माता पार्वती व भगवान शिव को मेंहदी लगाई जाएगी। उसके बाद शाम को भगवान शिव का 10 हजार फलों व 25 किलो ड्राइफ्रूट से अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। भगवान शिव को चांदी का मुकुट भी पहनाया जाएगा। उसके बाद मंदिर को बंद कर दिया जाएगा।
शोभायात्रा कल निकाली जाएगी
कल भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा अम्बिका मंदिर से शुरू होकर जगाधरी गेट, दाल बाजार, पुरानी अनाज मंडी, कोतवाली बाजार, सर्राफा बाजार, शुक्ल कुंड रोड व होलसेल कपड़ा माॅर्केट से होते हुए मंदिर में समाप्त होगी। भगवान के अलौकिक श्रृंगार का प्रसाद शोभायात्रा के दौरान लोगों को वितरित किया जाएगा। 11 मार्च की रात शिव जागरण किया जाएगा। जिसमें राजपुरा से गोपीनाथ जी कमल भगवान शंकर के गानों का गुणगान करेंगे। 12 मार्च को सुबह हवन व भंडारे होगा।