106 Views
महाशिवरात्रि पर महाकाल भगवान के दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन ने सशुल्क दर्शन पास की बुकिंग खोल दी है। ऐसे श्रद्धालु जो निःशुल्क ऑनलाइन बुकिंग नहीं करा पाए हैं वे 250 रुपए से विशेष दर्शन पास की बुकिंग करा सकते हैं। उन्हें महाकालेश्वर मंदिर समिति की वेबसाइट www.mahakaleshwar.nic.in पर बुकिंग कराना होगी। 250 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने पर बुकिंग कंफर्म हो जाएगी।
बुकिंग में अपना आईडी नंबर डालना होगा तथा उक्त आईडी दर्शन के समय साथ लेकर आना होगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन निरूशुल्क बुकिंग फुल हो गई है। ऐसे में दर्शन के लिए 5000 और दर्शनार्थियों की बुकिंग की जाए, जिससे दर्शनार्थियों को सुविधा मिल सके।