कल पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्रूोहार मनाया जाएगा। इस दिन बाबा महाकाल के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार एहतियाती कदम उठा रही है। उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कम से कम डेढ़ किमी तक पैदल चलना होगा। बाबा के दर्शन में भी डेढ़ घंटे से अधिक समय लगेगा। प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि देश के दूर दराज इलाके से महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को निराश नहीं होना पड़े और वह आसानी से दर्शन लाभ ले सके। हालांकि डेढ़ किमी की दूरी तय करने में उन्हें कष्ट का अनुभव नहीं होगा। बीच-बीच में पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था होगी। पैर न जले इसके लिए सड़क पर कारपेट बिछा रहेगा। श्रद्धालुओं को धूप से बचने के लिए तिरपाल का टेंट भी लगा मिलेगा। प्रशासन को उम्मीद है कि महाशिवरात्रि के दिन कम से कम 25 हजार श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करेंगे।