101 Views
राजस्थान के सीकर में लगने वाला बाबा खाटूश्याम जी का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला 17 से 26 मार्च तक चलेगा। मेले की तैयारियां प्रशासन की देखरेख में काफी तेजी से चल रहीं हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी समय-समय पर जायजा ले रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के लिए मेले का आयोजन एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में इस बार मेले के दौरान भण्डारे, निशान, रथयात्रा, कीर्तन, अस्थायी दुकाने, मनोरंजन के साधन, डीजे इत्यादि पर जिला प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है। वही रींगस में कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही बाबा के दरबार में प्रवेश मिलेगा।