सीकर में लगने वाले खाटू मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस बार मेले का आयोजन 17 से 26 मार्च तक किया जाएगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सीकर स्टेशन से लाने के लिए 125 रोडवेज व 100 निजी बसें चलाई जाएंगी। हर पांच मिनट में बस उपलब्ध रहेगी। पिछली बार मेले में 117 रोडवेज व करीब 100 निजी बसों का संचालन किया गया था। इस बार मेले में रोडवेज की ओर से 17 से 25 मार्च व निजी ऑपरेटरों की ओर से 21 मार्च से बसों का संचालन किया जाएगा।
खास बात ये है कि मेले में रोडवेज व निजी बसों का किराया भी एक ही रखा जाएगा। रोडवेज आगार सीकर व श्रीमाधोपुर प्रबंधक भागीरथ सिंह व दीपक कुमावत के अनुसार कुल 125 बसों की व्यवस्था श्रीमाधोपुर, सीकर, विद्याधर नगर डिपो, झुंझुनूं, कोटपुतली व चूरू डिपो से कराई जा रही है। इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने 300 ड्राइवर-कंडक्टर के साथ ही चेकपोस्ट, बुकिंग व डिपो प्रबंधन व्यवस्था के लिए 50 से ज्यादा कर्मचारी एवं आधा दर्जन से ज्यादा निरीक्षकों की देखरेख में उड़नदस्तों की व्यवस्था की है। निजी बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष मदन बुरड़क का कहना कि खाटू-सीकर मार्ग पर दिन-रात निजी बसों का संचालन किया जाएगा।