125 Views
14 मार्च यानी रविवार की रात सूर्य ने मीन राशि में प्रवेश किया है। इस कारण खरमास शुरू हो गया। अब सूर्य 14 अप्रैल तक मीन राशि में ही रहेगा। खरमास में पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व है। इस माह में सूर्य के साथ ही देवगुरु बृहस्पति के लिए विशेष पूजन कर्म करना चाहिए। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार खरमास में सूर्य ग्रह देवगुरु बृहस्पति की सेवा में रहते हैं।
14 अप्रैल तक रोज सुबह सूर्योदय से पहले बिस्तर छोड़ दें और स्नान के बाद सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य अर्पित करें। सूर्य के मंत्रों का जाप करें। सूर्य मंत्र ऊँ सूर्याय नमः, ऊँ खगाय नमः आदि।