131 Views
इस साल अमरनाथ यात्रा पूरे 56 दिन चलेगी। 28 जून (आषाढ़ चतुर्थी) से शुरू होकर यात्रा 22 अगस्त (श्रावण पूर्णिमा) तक चलेगी। 2019 में यात्रा बीच में रोक दी गई थी और 2020 में कोरोना के चलते सीमित यात्रा हुई थी। खास बात यह है कि इस बार सभी अखाड़ा परिषदों, आचार्य परिषदों को यात्रा के लिए विशेष न्योता भेजा जाएगा। साथ ही श्रीनगर से पवित्र गुफा तक हेलीकॉप्टर सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध होगी। 1 अप्रैेल से यात्रियों के पंजीकरण का काम शुरू होगा। कोरोना महामारी के कारण बाबा के दर्शन करने वालों को विशेष सुविधा दी जा रही है। उनके लिए पवित्र गुफा तक हेलीकाॅप्टर की सुविधा शुरू की जा रही है।