130 Views
पवित्र अमरनाथ यात्रा का श्रद्धालुओं को साल भर से इंतजार रहता है। इस साल अमरनाथ यात्रा की तारीख घोषित हो गई है। यह यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी। इस बीच भक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सकेंगे। अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की मीटिंग में यात्रा की तारीख तय की गई है। इस बार ये यात्रा 56 दिन तक चलेगी और 22 अगस्त यानी रक्षाबंधन पर यात्रा खत्म हो जाएगी।
काफी पुराना है गुफा का इतिहास
अमरनाथ गुफा का इतिहास हजारों साल पुराना माना जाता है। यहां बर्फ की टपकती बूंदों से 10-12 फीट ऊंचा शिवलिंग हर साल बनता है। अमरनाथ शिवलिंग की ऊंचाई चंद्रमा के घटने-बढ़ने के साथ-साथ घटती-बढ़ती रहती है। पूर्णिमा पर शिवलिंग अपने पूरे आकार में होता है, जबकि अमावस्या पर शिवलिंग का आकार कुछ छोटा हो जाता है।