Sanskar
Related News

कोरोना पर आस्था पड़ रही भारी,बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए खाटूश्याम पहुंच रहे श्रद्धालु

राजस्थान के सीकर में स्थित बाबा खाटूश्याम का फाल्गुनी मेला आरंभ हो चुका है। कोरोना के कारण यह मेला इस बार भक्तों के लिए काफी परेशानियों से भरा रहा है। हालांकि तमाम परेशानियों के बीच भी श्रद्धालुओं के लिए उत्साह में कोई कमी नहीं है। निराशा है तो इतनी सी कि कई लोगों को कोविड रिपोर्ट नहीं मिल पाई और वे जांच करने वाले की नजरों में आ गए।

दरअसल कोविड जांच रिपोर्ट के बगैर दर्शन के लिए आने वाले लोगों को प्रशासन वापस लौटा रहा है। हालांकि कई लोग श्यामबाबा के दर्शन के लिए प्रशासन को चकमा देने में कामयाब रहे लेकिन जो पकड़ में आ गए उन्हें दर्शन नहीं हो पाए।

वहीं कई किलोमीटर पैदल पहुंचे श्रद्धालुओं के पैरों में छाले पड़ गए तो गर्मी अधिक होने से पैरों में खून निकलने लगा, लेकिन फिर भी दर्शन के उत्साह में कोई कमी नहीं। मुंह पर मॉस्क समेत तमाम तरह की पाबंदियों के बाद भी श्याम बाबा के दर्शन करने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

बता दे कि पहले जगहकृजगह पानी और शरबत की स्टॉलें लगी रहती थी इसके अलावा करीब 17 किलोमीटर तक दरियां बिछाकर श्रद्धालुओं की अगुवानी होती थी लेकिन इस कोरोना संक्रमण के चलते भंडारा और स्टॉल लगाने पर रोक लगा रखी है। वहीं सड़क पर कारपेट भी नहीं बिछाया हुआ।