Sanskar
Related News

तिरुपति और माता वैष्णों देवी के दर्शन होंगे आसान, 6 अप्रैल से चलेगी हमसफर स्पेशल ट्रेन

अब माता वैष्णों देवी और तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए जाने वालों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने तिरुपति से जम्मूतवी के बीच स्पेशल साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आधुनिक सुविधाओं से लैस ये रेलगाड़ियां 6 अप्रैल को तिरुपति से जम्मूतवी तक चलेगी। वापसी में ट्रेन जम्मूतवी से तिरुपति के लिए 9 अप्रैल से चलेगी। ट्रेन के चलने से तिरुपति व जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को फायदा होगा।

ये प्रीमियम क्लास ट्रेन है जो अधिकतम 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलेगी। तिरुपति से जम्मूतवी के बीच ट्रेन 2985 किलोमीटर का सफर महज 45 घंटे में तय करेगी। ट्रेन केवल 12 स्टॉप पर ही रुकेगी। रेलवे ने ट्रेन के लिए ऑनलाइन व काउंटर रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि पहले रेलवे द्वारा हमसफर एक्सप्रेस को ट्रेन नंबर 22705-06 चलाया जाता था, मगर लॉकडाउन के दौरान ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। अब इसे स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर चलाया जा रहा है। यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा।