342 Views
हरियाणा के पानीपत में स्थित चुलकाना धाम में हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। बता दें की मंदिर के गेट पर समिति ने एक मार्च को ताला लगा दिया था। इसको लेकर ग्रामीणों ने मंदिर खुलवाने के लिए प्रसाशन से गुहार लगाई थी।
एएसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि लोगों की आस्था देखते हुए चुलकाना मंदिर के गेट खोल दिए हैं। समिति के अधिकारी मंदिर के अंदर कोविड की गाइडलाइनों की पालना करेंगे और व्यवस्था बनाएंगे। वहीं, ग्रामीणों ने 21 लोगों की कमेटी बनाई है। जो श्रद्धालओं के आने-जाने की व्यवस्था करेगी।