93 Views
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना ने जिस तेजी से रफ्तार पकड़ी है उसके बाद शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। इन सबके बीच हुरियारों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। वो इसलिए क्योंकि संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन तैयार की है। इसके तहत होलिका दहन और होली में कई तरह की पाबंदियां लगाई जाएंगी, ताकि कहीं भी भीड़ इकट्ठी न हो। नई गाइडलाइन अगले एक-दो दिन में जारी की जा सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोह नहीं हो सकेंगे। इन स्थानों पर नगाड़ा, डीजे या लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा लोग यदि घर में कोई कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो भी एहतियात बरतना जरूरी होगा।