128 Views
देशभर में पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 59,118 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 257 लोगों की मौत हुई है. हालांकि कल 32 हजार 987 लोग ठीक भी हुए हैं. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गई है.
देश में सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां से 60 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, करीब 75 फीसदी एक्टिव केस सिर्फ तीन राज्य महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में हैं. देश के कुल एक्टिव केस के 63 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र में है. केरल में 6.22% और पंजाब में 5.19% है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 35,952 नए मामले सामने आए हैं. 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मौत हो गई. अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 26 लाख 833 हो गई है. जबकि अबतक कुल 22 लाक 83 हजार 37 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में 53 हजार 795 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब दो लाख 62 हजार 685 लोगों का इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटो में सामने आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से करीब 81 फीसदी मामले 6 राज्यों से सामने आए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात. सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक चिंता वाली बात ये भी है कि अब कोरोना के नए म्यूटेंट के केस भारत में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना का यूके-अफ्रीकी और ब्राजीलियन वेरिएंट भारत में आ चुका है.