Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : अक्टूबर के बाद अप्रैल में आए 81 हजार से ज्यादा नए मामले, 24 घंटे में हुए 459 लोगों की मौत

 

एक बार देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों का ग्राफ ऊपर बढ़ता जा रहा है. बीते एक दिन में भारत में 81,466 नए केस सामने आए है, जबकि 459 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 50,356 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गई है.

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 59 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

आज देश में कोरोना की स्थिति-

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 15 लाख 25 हजार

कुल एक्टिव केस- छह लाख 14 हजार 696

कुल मौत- एक लाख 63 हजार 396

कुल टीकाकरण- 6 करोड़ 87 लाख 89 हजार 138 डोज दी गई

देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. वहीं संक्रमण से और 249 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,898 पहुंच गई.

मुंबई में 8646 नए मामले सामने आए, जबकि और 18 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कल 32,641 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,33,368 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 3,66,533 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.