Sanskar
Related News

उत्तर प्रदेश की विद्या ने प्रोनिंग तकनीक से कोरोना को दी मात

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है. हर दिन ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में एक अच्छी खबर गोरखपुर से आ रही है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की 82 वर्षीय विद्या श्रीवास्तवा ने कोराना से जंग जीत ली है. उनके बेटे के अनुसार विद्या ने प्रोनिंग तकनीक की मदद से महज 12 दिन में अपने 79 ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाकर 97 कर लिया है. उन्हें बेड पर प्रोन पोज़िशन में पेट के बल लिटाया गया और 4 दिनों में ऑक्सीजन लेवल 94 हो गया. 

रिपोर्टों के अनुसार, वह बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के कोविद से उबर चुकी है और दूसरों के लिए एक मिसाल कायम कर रही है.

गोरखपुर के अलीनगर की विद्या श्रीवास्तव ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया.

उनके बड़े बेटे, हरि मोहन श्रीवास्तव ने कहा, "मेरी माँ ने सकारात्मक परीक्षण किया और हमने उन्हें घर में अलग में रखा. एक दिन उनके ऑक्सीजन का स्तर 79 तक कम हो गया और परिवार में हर कोई चिंतित था. हालांकि, हमने हार नहीं मानी और उनसे झूठ कहा. फिर हमने प्रोनिंग तकनीक अपनाई, जिसके बाद धीरे-धीरे, स्थिति में सुधार हुआ और चार दिनों के भीतर ऑक्सीजन का स्तर 94 हो गया. "

हरि मोहन ने अपनी माँ के कमरे में चार दिन बिताए और नियमित रूप से उनके ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी की. बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के विद्या अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ा लिया.