इस महामारी काल में जहा हर तरफ त्राही-त्राही मचा हुआ है, वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंदों की मदद के आगे आ रहे हैं. यह तो हम सबको पता है कि सही समय पर ऑक्सीजन न मिलने पर कितने कोरोना मरीज दम तोड़ दे रहे हैं. इसी बात का ध्यान रखते हुए भोपाल के जावेद खान जो ऑटो चालक हैं जिन्होंने अपनी ऑटो को मिनी ऑक्सीजन एंबुलेंस बना लिया है. जावेद खान की इस कोशिश से किसी की जान बच जाए यही उनका का मकसद है.
कहते हैं मानवता से बड़ा कोई धर्म नही होता. कुछ ऐसी ही सोच भोपाल के एक ऑटो ड्राइवर जावेद की भी है. भोपाल में मरीज जहां एक तरफ ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हैं देवदूत बनकर जरूरतमंंदों की मदद कर रहे हैं. उनमें से एक हैं, भोपाल के ऑटो ड्राइवर जावेद जिन्होंने अपने ऑटो में ही ऑक्सीजन सिलेंडर फिट करवा लिया है, ताकि एम्बुलेंस नहीं मिलने की सूरत में मरीज़ को अस्पताल मिलने तक ऑक्सीजन की कमी नहीं हो.
कोरोना महामारी के बीच अपनी रोज़ी रोटी को ताक पर रखकर जावेद कोरोना संक्रमित मरीजो की जी जान से मदद कर रहे हैं. जावेद के मुताबिक जब उन्होंने कोरोना महामारी की भयावहता को देखा जिसमे मरीजों को न तो अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस ही मिल पा रही थी और न ही ऑक्सीजन ही नसीब हो रही थी तो ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर रख लिया. जावेद के मुताबिक वो अब तक करीब 1 दर्जन मरीजों को निःशुल्क अस्पताल ले जा चुके हैं.
जावेद ऑटो को रोज सैनिटाइज करते हैं ताकि संक्रमण एक से दूसरे शख्स में ना पहुंचे. जावेद के मुताबिक उन्होंने रोज़े भी नहीं रखे क्योंकि कब किसी जरूरतमंद को अस्पताल पहुंचने के लिए कॉल आ जाए पता नहीं. जावेद अपने खर्चे पर इस ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करवाते हैं, ताकि किसी की सांस पर संकट ना आए.
बहरहाल, इस महामारी के दौर में जहां कई लोग जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाज़ारी तक से बाज नही आ रहे वहीं जावेद जैसे लोग इंसानियत की मिसाल तो कायम कर ही रहे हैं साथ ही दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं.