आज जहां पूरी दुनिया के साथ-साथ हमारा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है... लोग बेहाल हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं और लोग सामने आ रहे हैं । उन्हीं में से एक है दिल्ली के द्वारका इस्कॉन मंदिर । इस्कान प्रशासन ने त्रासदी के बीच मानव सेवा का संकल्प लिया है । द्वारका इस्कॉन मंदिर की ओर से कोरोना मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी फ्री में खाने की व्यवस्था की जा रही है । इसके लिए मंदिर की ओर से स्पेशल किचन की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से रोज हजारों जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। मंदिर प्रशासन के हेल्पलाइन नं. 9717544444 पर सम्पर्क करके खाना मंगवाया जा सकता है । हेल्पलाइन बिजी होने पर WhatsApp मैसेज के माध्यम से भी खाने की बुकिंग करवायी जा सकती है । मैसेज में व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, पता और खाने के प्लेट की संख्या लिखना जरूरी है । फिलहाल ये सेवा दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में दी जा रही है। संस्था के मुताबिक जल्द ही पूरी दिल्ली में जरुरतमंद लोगों तक इस सेवा को पहुंचाया जाएगा ।
इस्कॉन मंदिर की ओर से दिए जा रहे मुफ्त खाने को तैयार करने के दौरान कोविड –19 के गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है । इस खाने की खास बात ये है कि इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले मसालों के साथ आयुर्वेदिक हर्ब्स के कॉम्बिनेशन का भी विशेष रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे हल्दी, देसी घी, हींग, काली मिर्च आदि, ताकि खाने वाले लोग कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ सके और उनका इम्यून सिस्टम और मजबूत हो सके । इस्कॉन मंदिर भगवान को भोग लगाने के लिए हर दिन मेन्यू बदलता है। दाल, रोटी, सब्जी और चावल के अलावा मीठे में हलवा भी तैयार किया जाता है।
इस्कॉन जीबीसी और बीबी ट्रस्टी परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का कहना है कि ऐसे हालात में भी इस्कॉन मानवता की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता में तत्पर है । हम इस्कॉन में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि घर-घर पहुंच सके। सरकार के प्रयासों और सहायता के बिना हमारा प्रयास इतना सफल नहीं होगा । संस्था के द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य से काफी लोगों को फायदा हो रहा है । मानव सेवा के लिए किए जा रहे इस कार्य की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं ।