Sanskar
Related News

देश में कोरोना के कुल केस 2 करोड़ के पार, 24 घंटे में 3,449 मौतें, 3.57 लाख नए मरीज

देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश में मरीजों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है. बता दें दुनियाभर में भारत दूसरा ऐसा देश है जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग कोविड-19 की चपेट में आएं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 57 हजार 229 नए केस सामने आए हैं, जबकि 3449 लोगों की जान गई है. हालांकि 3,20,289 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 

3 मई तक देशभर में 15 करोड़ 89 लाख 32 हजार 921 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 17 लाख 08 हजार 390 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 29 करोड़ 33 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.63 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी से ज्यादा है.

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
कुल कोरोना केस- दो करोड़ 2 लाख 82 हजार 833
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 66 लाख 13 हजार 292
कुल एक्टिव केस- 34 लाख 47 हजार 133
कुल मौत- 2 लाख 22 हजार 408

महाराष्ट्र में 30 दिन में पहली बार नए मामलों की संख्या 50,000 से कम
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 48,621 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47,71,022 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में पिछले 30 दिन की अवधि में सोमवार को पहली बार एक ही दिन में नए मामलों की संख्या 50,000 के आंकड़े से कम दर्ज की गई है. राज्य में कोविड के 567 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 70,851 हो गई.

हाराष्ट्र में अप्रैल में अधिकतर दिनों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या करीब 60,000 के आसपास दर्ज की गई थी. संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने पांच अप्रैल से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की थीं, जिन्हें बाद में 15 मई तक विस्तार दिया गया है.

दिल्ली में संक्रमण दर दूसरे दिन भी 30 प्रतिशत से कम
राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं जबकि इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं. संक्रमण दर 29.56 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या 400 के पार है. राजधानी में रविवार को 61,045 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 18,043 संक्रमित पाए गए. यह 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम आंकड़ा है जब 16,699 लोग संक्रमित मिले थे. 

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.10 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 82 फीसदी से कम है. एक्टिव केस बढ़कर 17 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.